Revised Provisional List Released Post Document Verification – PMAY(G), District Panchayat Korba
विषयांतर्गत कार्यालयीन पत्र क्र./3304/PMAY(G)/E32/2024-25कोरबा, दिनांक 22.10.24 के द्वारा आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन का चयन कर जनपद पंचायत कार्यालय में दिनांक 23.10.2024 से दिनांक 25.10.2024 तक मूल दस्तावेज का परीक्षण किया गया। सत्यापन के उपरांत दस्तावेज में सही पाये जाने पश्चात् अनंतिम मेरिट सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा कोरबा जिले के शासकीय वेब साईट- www.korba.gov.in में सर्व संबंधितों के अवलोकनार्थ एवं दावा आपत्ति हेतु अपलोड किया गया है।उपरोक्तानुसार संशोधित अनंतिम दावा आपत्तिके समस्त कॉलमों का उम्मीद्वारों द्वारा सूक्ष्म अवलोकन कर दिनांक 28.11.2024 से दिनांक 02.12.2024, समय सायं 5:00 बजे तक आवश्यक दस्तावेज सहित पुनः दावा आपत्ति इस कार्यालय में आमंत्रित किया जा रहा है। (टीप :- दावा आपत्ति केवल टंकण त्रुटि के संबंध में ही स्वीकार की जावेगी, किसी भी प्रकार का नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जावेगा।)
![]() |
Revised Provisional List Released Post Document Verification – PMAY(G), District Panchayat Korba |
आवास मित्र जनपद पंचायत पोडी उपरोड़ा
Follow Us