CG Mega Job Fair Raipur 2024 Online Registration
जिला प्रशासन रायपुर द्वारा आयोजित युवाओं के लिए रोजगार मेला पर 5000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।
विभाग का नाम
- सिक्योरिटी
- हेल्थ सेक्टर, बैंकिंग, फाइनेंसिंग, एवं मार्केटिंग
- कंज्यूमर मार्ट , शिक्षा, होटल एवं रेस्टोरेंट
- उद्योग
पदों का विवरण
- अकाउंटेंट, सहायक शाखा प्रबंधक, एटीएम ऑपरेटर, ब्लॉक समन्वय, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, कैश प्रोसेसिंग ऑफिसर, सिटी कैरियर एडवर्ड एडवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राहक सेवा एसोसिएट, ट्रेनिंग संगठन, ग्राहक सहायता ,डिलीवरी बॉय, जिला समन्वयक, ड्राइवर, महिला कैरियर सलाहकार, सहायक, फील्ड बिक्रिय कार्यकारी, वित्तीय सलाहकार/ एजेंट
- सिक्योरिटी गार्ड महिला /पुरुष ,सुपरवाइजर ,लेजर आर्म गॉड्स ,सेल्स ऑफिसर, कस्टर्ड सर्विस, मैनेजर, एजेंट ,सर्वर, सेल्स पर्सन, प्रमोटर्स ,सेल्स ऑफिसर ,फील्ड ऑफिसर ,कस्टमर हैंडलिंग ,परचेसिंग मैनेजर, एग्जीक्यूटिव ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,अकाउंटेंट, प्रोग्रामर, जिया पॉइंट मैनेजर, बिज़नेस ट्रेनर ,टेलिपोलर ,पर्सनल सेक्रेटरी , वेटर मैनेजर ,स्पोकन इंग्लिश ,डांस, संगीत टीचर ,समस्त प्रकार के टेक्नीशियन ,नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, बैंक ऑफिस स्टाफ ,बैंक ऑफिस स्टाफ, इंजीनियर,
- विक्रेता,स्टोर मैनेजर, कैशियर, टीम लीडर ,एमजीआर,एफएमसीजी विक्रेता ,फ्लिपकार्ट ऑपरेटर ,स्पोकन इंग्लिश शिक्षक , नृत्य शिक्षक, खेल शिक्षक ,संगीत शिक्षक ,कैप्टन ,सेफ ,वेटर ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, जिम ट्रेनर महिला ,जिम मैनेजर फूड मैनेजर
- आदि अनेक पदों पर भर्तियां की जाएगी |
योग्यताएं
- आठवीं, 10वीं ,12वीं ,स्नातक,स्नातकोत्तर, आईटीआई ,डिप्लोमा या अन्य अनुभव
अनुमानित वेतन
- 7,000/- से 55,000/- तक
आवेदन कौन-कौन कर सकते हैं?
- ऐसे आवेदनकर्ता जिनके पास वांछित योग्यताएं है अथवा ऐसे आवेदनकर्ता जिनके पास किसी भी प्रकार के अनुभव नहीं है दोनों ही प्रकार के आवेदनकर्ता मेगा जॉब फेयर 2024 में आवेदन कर सकते हैं|
पंजीयन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं|
- इसके लिए नीचे दिए जा रहे लिक में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं, पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन की हार्ड कॉपी साक्षात्कार के दिन ले जाकर जमा करनी होगी|
👉👉👉 Online Regestration form Link - Click Here
- ऐसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं वे अभ्यर्थी साक्षात्कार वाले दिन संबंधित विभाग एवं स्थान पर जाकर वहां उसी दिन ऑफलाइन फॉर्म भरकर भी अपना पंजीयन कर सकते हैं, एवं साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं|
चयन प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन के पश्चात अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों एवं अनुभव प्रमाण पत्र सहित संबंधित विभाग एवं दिनांक पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे|
- इसके पश्चात संबंधित विभाग द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा|
Social Plugin