CG Kondagaon ITI Recruitment 2024
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर (छ.ग.) द्वारा प्रशिक्षक भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
संस्था: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोण्डागांव
स्थान: नारायणपुर रोड, जॉदरापदर पोस्ट बुनागाँव, तहसील एवं जिला- कोण्डागाँव (छ.ग.) - 494226
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Post Details
विज्ञप्ति विवरण:
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक 559, दिनांक 14/08/2024, एवं डीजीटी संबंधीकरण पत्र क्रमांक DGT/Aff0 11/5/2024-0/0 DIR (TC) के माध्यम से संस्था में वेल्डर एवं स्टेनो (हिंदी) व्यवसायों के लिए नवीन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
नये व्यवसायों के लिए अस्थायी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, जो संस्थान प्रबंधन समिति, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागांव के तहत कार्य करेंगे। यह नियुक्ति तब तक रहेगी, जब तक स्वीकृत पदों में वृद्धि या नियमित/स्थानांतरित/संविदा प्रशिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती।
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Application Process
आवेदन की प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर 09/11/2024 को सायं 5:00 बजे तक निम्न पते पर भेज सकते हैं:पता:
कार्यालय अधीक्षक,
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोण्डागाँव,
नारायणपुर रोड, जॉदरापदर पोस्ट बुनागाँव,
तहसील एवं जिला- कोण्डागाँव (छ.ग.) - 494226
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 |
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 | |
---|---|
विभाग का नाम | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान |
रिक्त पद के नाम |
|
भर्ती / वैकेंसी का प्रकार | संविदा भर्ती |
रिक्त पदों की संख्या | 02 |
वेतनमान/ सैलरी | 15,000/- |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता | नीचे दी गई है - |
महत्वपूर्ण तिथि | आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24/10/2024 आवेदन की अंतिम तिथि - 09/11/2024 |
परीक्षा आवेदन शुल्क | --- |
चयन प्रक्रिया | मेरिट आधार पर |
कार्य अनुभव | पद अनुसार |
नौकरी का स्थान | कोंडागांव |
विभागीय विज्ञापन | नीचे दी जा रही है- |
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Post Name
पद का नाम:
1. वेल्डर - अस्थायी प्रशिक्षक
2. स्टेनो (हिंदी) - अस्थायी प्रशिक्षक
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Total Vacancies
02 पद
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Salary
15,000/-
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Age
18 वर्ष से अधिक
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Application Fees
- General - 00/-
- OBC - 00/-
- Sc - 00/-
- ST - 00/-
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Education Qualification
वेल्डर
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफेक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/ पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी)
- 1. किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
- 2. किसी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) मुद्रलेखन परिषद से हिन्दी शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) में 100 शब्द प्रति मिनट की गति। (गति के लिये कौशल परीक्षा ली जायेगी) 3
- 3. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा डाटा एन्ट्री की 10000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी)
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Selection Process
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
- (क) जिन पदों के लिए सी.टी.आई. ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी.टी.आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के एटीआई/सीटीआई (परीक्षा) की तकनीकी योग्यता (आई.टी.आई. /डिप्लोमा/डिग्री) परीक्षा की प्राप्तांकों के आधार पर प्राथमिकता देते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
- (ख) सी.टी.आई. ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।
CG Kondagaon ITI Recruitment 2024 Terms And Conditions
नियम एवं शर्ते :-
- 1. आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही जमा करें। निर्धारित प्रारूप में आवेदन नही होने पर आवेदन निरस्त किया जावेगा।
- 2. आवेदन करने से पूर्व नियम एवं निर्देशों का भली-भाँति अवलोकन कर आवेदन प्रस्तुत करें। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जाएंगे तथा इस संबंध में आवेदक को सूचना नहीं दी जाएगी।
- 3. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी।
- 4. प्रचतिल सेवा भर्ती नियम में जिन पदों के लिये सीटीआई/एटीआई आवश्यक है उन पदों के लिये एकवर्षीय सीटीआई/एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (आई.टी.आई. डिप्लोमा/डिग्री) प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेंगा। सीटीआई/एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नही होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी।
- 5. प्रशिक्षकों को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जायेगा। प्रशिक्षक द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने अथवा आचरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर दिया जाकर स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय लिया जा सकेगा।
- 6. शासन द्वारा नियमित/स्थानान्तरित/संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में आमंत्रित प्रशिक्षकों की सेवाएँ स्वतः समाप्त हो जायेगी।
- 7. प्रशिक्षकों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया के दौरान शासन द्वारा नियमित/स्थानान्तरित/संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में प्रशिक्षकों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्वतः समाप्त हो जायेगी।
- 8. प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रतिघंटा 140/- (एक सौ चालीस रूपये) की दर से प्रति कार्यदिवस अधिकतम पांच घंटे का मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15,000/- रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) मानदेय देय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। प्रशिक्षकों को माह के कार्य दिवसों में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मानदेय से नियमानुसार कटौती की जायेगी।
- 9. प्रशिक्षकों को मानदेय का भुगतान तात्कालिक रूप से संस्थान प्रबंधन समिति, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागांव के द्वारा किया जावेगा।
- 10. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगें। शासकीय अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाश की पात्रता नहीं होगी। शासकीय सेवा हेतु किसी भी प्रकार का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
- 11. पदों की संख्या घटाई-बढ़ाई अथवा समाप्त की जा सकती है।
- 12. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अध्यक्ष, संस्थान प्रबंधन समिति, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागांव का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।
- 13. आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 09/11/2024 को सायं 5:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के द्वारा कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोण्डागाँव, नारायणपुर रोड जॉदरापदर पोस्ट बुनागाँव तहसील एवं जिला कोण्डागांव छ.ग. 494226 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर/आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।
- 14. आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01/01/2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए वांछित प्रमाण-पत्रों जैसे- शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, तकनीकी योग्यता, एटीआई/सीटीआई एवं निवास प्रमाण-पत्र तथा अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र जिनके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है कि स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र सादे कागज में प्रस्तुत किया जाना है।
- 15. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे तथा इस संबंध में उम्मीद्वारों को सूचना नहीं दी जायेगी।
- 16. प्रशिक्षकों का चयन अनुमोदन सूची प्रदर्शित हो जाने के दिनांक से निर्धारित की गई अवधि तक मुख्य सूची के उम्मीदवार को कार्य पर उपस्थित होने का अवसर रहेगा। उसके बाद चयन अनुमोदन सूची के अगले सरल क्रमांक को अवसर दिया जावेगा तथा इसी क्रम से अन्य आवेदकों को अवसर दिया जावेगा।
- 17 . चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जायेंगी। दूरभाष द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराना होगा। आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नंबर सही एवं स्पष्ट उल्लेखित करें। दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क न होने की स्थिीत में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
- 18. आवेदक के पास किसी व्यवसाय/विषय के पद के लिये एक से अधिक निर्धारित तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र जैसे- राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र/इंजीनियरिंग में उपाधि इंजीनियरिंग में पत्रोपाधि आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिस प्रमाण-पत्र/अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी।
Social Plugin