Type Here to Get Search Results !

CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 | छत्तीसगढ़ में गृह (पुलिस) विभाग में विभिन्न पदों पर निकली सीधी भर्ती

CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024

छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत सूबेदार/ उप निरीक्षक संवर्ग/ प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं | आवेदन से संबंधित विभिन्न जानकारी नीचे दी गई है|


CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024
CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024
  CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 
विभाग का नाम
गृह (पुलिस) विभाग
रिक्त पद के नाम

  • Subedar
  • Sub Inspector
  • Platoon Commander 

भर्ती / वैकेंसी का प्रकार
सीधी भर्ती
रिक्त पदों की संख्या
341
वेतनमान/ सैलरी
20,000/-
आयु सीमा
21 वर्ष से 28 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
नीचे दी गई है -
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 23/10/2024
आवेदन की अंतिम तिथि    21/11/2024
परीक्षा आवेदन शुल्क
---
चयन प्रक्रिया
  • उम्मीदवार का चयन परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा 
  • साक्षात्कार 
कार्य अनुभव
पद अनुसार
नौकरी का स्थानछत्तीसगढ़
विभागीय विज्ञापन
नीचे दी जा रही है-

CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024

1.CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 Post Details 

  •  सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग / प्लाटून

2.CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 Age

  • अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2024 को 21 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग के पत्र क्रमांक एफ 2-3/2024/दी-गृह/रापुरी दिनांक 30.09.2024 द्वारा निर्धारित आयु सीमा में 06 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। होगी:-

3.CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 Selection Process 

  • उम्मीदवार का चयन परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा 
  • साक्षात्कार 

4.CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 Exam Fees

 छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क जीएसटी शुल्क देय होगा किन्तु सशुल्क त्रुटि सुधार की प्रक्रिया में त्रुटि सुधार शुल्क तथा पेमेंट गेटवे शुल्क निर्धारित दर अनुसार अभ्यर्थी द्वारा देय होंगे।

  • (i) सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु संबंधित अभ्यर्थी से एक या अधिक त्रुटियों के सुधार के लिए रूपये 500/- का शुल्क लिया जाएगा।
  • (ii) सशुल्क त्रुटि सुधार की प्रक्रिया में पेमेंट गेटवे शुल्क निर्धारित दर अनुसार अभ्यर्थी द्वारा देय होंगे।
  • (iii) सशुल्क त्रुटि सुधार के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार से त्रुटि सुधार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • (iv) सशुल्क त्रुटि सुधार के पश्चात संबंधित अभ्यर्थी के डाटा को अंतिम माना जाएगा तथा साक्षात्कार / अंतिम चयन के पूर्व दस्तावेज परीक्षण के दौरान उक्त डाटा का मूल दस्तावेजों के आधार पर मिलान किया जाएगा।
  • (v) सशुल्क त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन होगी |

5.CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 Required Documents 

  1. प्रारंभिक परीक्षा एवं साक्षात्कार के पूर्व अभ्यर्थियों के लिए जारी किए गए ऑनलाईन दस्तावेजों (उपस्थिति पत्रक जानकारी प्रत्रक, व्यक्तिगत विवरण, अनुप्रमाणन फार्म इत्यादि जो भी लागू हों) के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों और अंकसूचियों की स्वयं अथवा किसी राजपत्रितअधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा 
  2. जिसके परीक्षण उपरांत अभ्यर्थी की अर्हता (Eligibility) की जांच की जाएगी।
  3. आयु संबंधी प्रमाण के लिये सामान्यत हाईस्कूल हायर सेकेण्डरीस्कूल अथवा मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट अथवा तररूम आता का प्रमाण भत्र। (अन्य प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे)
  4. विज्ञापित पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता से संबंधित समस्त सेमेस्टर / वर्ष की अंकसूचियों।
  5. पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं का प्रमाण-पत्र अर्हता प्राप्ति संबंधी विधिवत सूचना पत्र की स्वप्रमाणित अथवा किसी राजपत्रितअधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपियां। 
  6. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदित पद हेतु वांछित आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं से संबंधित प्रमाण पत्र/सूचना पत्र प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइनआवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक आवश्यक रूप से प्राप्त कर लिया गया है। उक्त तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई उपाधि/अन्य प्रमाण पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे।
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. विवाह प्रमाण पत्र

6.CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 Eligibility Criteria 

  • (क) ऊँचाई 168 से.मी. या उससे अधिक (पुरूष अभ्यर्थियों के लिये) 153 से.मी. या उससे अधिक (कंवल महिलाओं के लिये) 
  • (ख) सीना बिना फुलाये 81 से.मी. फुलाने पर ७० से.मी.(अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 से.मी. का अन्तर होना आवश्यक है। इस विषय पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। (महिला अभ्यर्थी, इस शारीरिक अंग्रेता से मुक्त हींगी ()
  • (ग) अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिए।
  • (घ) अभ्यर्थी में नौक-नी, फ्लैट फुट नहीं होना चाहिए। नीक-नी एवं फ्लैट फुट संबंधी पात्रता मापदण्ड समस्त पदों के लिये अनिवार्य होंगी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए। अभ्यर्थी को आंखों से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए, आंखों की दृष्टि बिना सहमे के एक आंख की 6/6 तथा दूसरी आंख की बिना चाने की 6/0 से कम नहीं होना चाहिए। मुख्य रंगों का भेद करने में अभ्यर्थी, सक्षн होना बाहिए।

7.CG Direct Recruitment For Subedar, Sub Inspector, Platoon Commander 2024 Important Rules

  • (i) अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं, अनुभव एवं अन्य समस्त अर्हताओं का प्रमाण-पत्र" प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है।
  • (ii) ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
  •   निर्धारित आयु सीमा-
  • गया हो, नीचे विनिर्दिष्ट की गई सीमा तथा शर्तों के अध्मधीन रहते हुए उच्चतर आयु सीमा शिथिलनीय होगी- ऐसा अभ्यर्थी जो स्थायी या अस्थायी शासकीय सेवक ही. 36 वर्ष सेअधिक आयु का नहीं होना चाहिये। ऐसा अभ्यर्थी जो अस्थायी रूप से पद धारण कर रहा हो तथा किसी अन्य पद के लिये आवेदन कर रहा ही. 36 वर्ष से अधिक आयु का नहीं
  • होना चाहिए। यह रियायत, आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों, कार्यभारित कर्मचारियों तथा परियोजना कार्यान्वयन समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को भी अनुज्ञेय होगी।
  • (ग) ऐसा अभ्यर्थी, जो "छटनी किया गया शासकीय सेवक हो, उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई सम्पूर्ण अस्थाई सेवा की अधिकतम 7 वर्ष तक की कालावधि, भले ही वह कालावधि एक से अधिक बार की गयी सेवाओं का योग हो, कम करने के लिए अनुज्ञात किया जाएगा परन्तु उसके परिणाम स्वरूप जो आयु निकले, पह उच्चतर आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो।
  •  स्पष्टीकरणः शब्द छटनी किये गये सरकारी सेवक से द्योतक है. ऐसा याक्ति जो इस राज्य की या किन्हीं भी संघटक इकाईयों की अस्थायी सेवा में कम से
  • कम 6 माह की कालावधि तक निरंतर रहा हो और जिसे रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने या शासकीय सेवा में नियोजन हेतु अन्यथा आवेदन करने की तारीख से अधिक से अधिक 3 वर्ष पूर्व स्थापना में कमी किए जाने के कारण सेवान्मुक्त किया गया हो।