Type Here to Get Search Results !

Bilaspur CG Swami Atmanand School New Samvida Bharti 2024 | बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

Bilaspur CG Swami Atmanand School New Samvida Bharti 2024

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा पदों पर भर्ती के लिए व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल एवं व्यायाम शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है।  कुल 187 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता, पदों की संख्या ,आयु सीमा, मासिक वेतन, एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी जा रही है- 


Bilaspur CG Swami Atmananda School New Samvida Bharti 2024
Bilaspur CG Swami Atmananda School New Samvida Bharti 2024 


Bilaspur CG Swami Atmanand School New Samvida Bharti 2024 
विभाग का नाम
शिक्षा विभाग
रिक्त पद के नाम
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला
कंप्यूटर शिक्षक
ग्रंथपाल 
व्यायाम शिक्षक 
भर्ती / वैकेंसी का प्रकार
संविदा भर्ती 
रिक्त पदों की संख्या
187
वेतनमान/ सैलरी
22,400 /- से 38,100/-
आयु सीमा
-------
शैक्षणिक योग्यता
पदानुसार 
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 21/08/2024
आवेदन की अंतिम तिथि    06/09/2024
परीक्षा आवेदन शुल्क
--
चयन प्रक्रिया
मेरिट आधारित 
कार्य अनुभव
--
नौकरी का स्थान
बिलासपुर
विभागीय विज्ञापन

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता / पात्रता की शर्ते :-

Bilaspur Swami Atmanand School New Samvida Bharti 2024



Bilaspur Swami Atmanand School New Samvida Bharti 2024


Bilaspur Swami Atmanand School New Samvida Bharti 2024



Bilaspur Swami Atmananda School New Samvida Bharti 2024 Important Notification-


1. संविदा भर्ती हेतु चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जावेगी। नियुक्त अभ्यर्थी पर छ०ग० संविदा भर्ती नियम 2012 एवं समय-समय पर संशोधित समस्त नियम व शर्ते लागू होंगे। 

2. उपरोक्त विज्ञापित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा पद पर नियुक्ति माननीय उच्चतम
न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी.) क्रमांक /19668/2022 के अंतिम आदेश के अधीन होगी। विज्ञापन के पदों में जिले के सेटअप के अनुसार 100 बिन्दु आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है।

3.अभ्यर्थियों को एक से अधिक पद के लिये पृथक-पृथक लिंक पर जाकर आवेदन प्रस्तुत करना होना।

4. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। संविदा नियुक्ति की अवधि में नियोक्ता या नियुक्त अभ्यर्थी में से किसी भी पक्ष द्वारा 01 माह पूर्व की सूचना या 01 (एक) माह का वेतन जमा करने के पश्चात ही संविदा नियुक्ति सेवा समाप्त की जा सकेगी। नियुक्ति शैक्षणिक सत्र में अधिकतम 11 माह हेतु लागु होगी।

5. यदि छ.ग. शासन के द्वारा उक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियमित नियुक्ति की जाती है, अथवा पद पूर्ति की जाती है, तो केवल सूचना देकर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा।

6. यदि कोई पद प्रतिनियुक्ति से भर जाता है तो इस पद पर संविदा नियुक्ति नहीं की जायेगी।

7. संविदा नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की होगी एवं नियुक्त अभ्यर्थी, विज्ञापन में उल्लेखित एक मुश्त मानदेय के अतिरिक्त स्थायीकरण, नियमितिकरण, संविलयन, पेंशन या कोई अन्य लाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा, न ही इस संबंध में कोई दावा विचारणीय होगा। 

8. कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में संबंधित कर्मचारी को समिति द्वारा पदच्युत किये जाने का अधिकार होगा।

9. पात्र अभ्यर्थियों को मेरिटसूची / कौशल परीक्षा/आदि की जानकारी एवं अन्य सूचना समय-समय पर जिले की वेबसाईट https://bilaspur.gov.in में अपलोड की जायेगी, इसके लिए पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जावेगी। अतः अभ्यर्थी नियमित रूप से पोर्टल का अवलोकन करते रहे।

10. पदों की संख्या परिवर्तनीय है जिले में पूर्व से संचालित अंग्रेजी माध्यम शालाओं में यदि कोई पद रिक्त होता है, तो उस रिक्त पद पूर्ति भी इस विज्ञापन के चयन/प्रतिक्षा सूची से की जावेगी। इसके लिये पृथक से विज्ञापन जारी नहीं की जावेगी।

11. अभ्यर्थी किसी भी पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेंवें, त्रुटि पूर्ण आवेदन भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी, भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है।

12 . अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।

13. अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा। सत्यापन के निर्धारित तिथि में मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नही किया जावेगा।

संविदा भर्ती के लिए पात्रता की शर्तें:-

संविदा भर्ती मे अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्ते पूर्ण करनी होगी:-

1. 01 अगस्त 2024 की स्थिति में आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। 

2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों को सामान्य प्रशासन विभाग, छ.ग. शासन द्वारा आयु सीमा में छूट संबंधी निर्देश लागू होंगे। 
3. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-

1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक 1 प्रमाण पत्र।

2. निवास प्रमाण पत्र।

3. आधार कार्ड ।

4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)।

5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/ ईपिक कार्ड/ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज) पत्र (आवश्यकतानुसार)

6. T.E.T./ C.TET का प्रमाण 

7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो।


JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES


JOIN WHATSAPP CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES
👉👉👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaJOiNDHAdNdtK4csO0C


JOIN INSTAGRAM PAGE FOR DAILY JOB UPDATES