Type Here to Get Search Results !

Bemetara New CG Vacancy Samvida Bharti 2024 | बेमेतरा में आवास मित्र के पदों पर निकली भर्तियां |

Bemetara New CG Vacancy Samvida Bharti 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक कलस्टर में "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा में दिनांक 10/09/2024 समय 05:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। योजनांतर्गत "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी आगे दी जा रही है |

Bemetara New CG Vacancy Samvida Bharti 2024
Bemetara New Vacancy Samvida Bharti 2024
Bemetara New CG Vacancy Samvida Bharti 2024
विभाग का नाम
कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा
रिक्त पदों के नाम
आवास मित्र 
भर्ती / वैकेंसी का प्रकार
संविदा भर्ती 
रिक्त पदों की संख्या
प्रत्येक समूह में एक आवास मित्र
वेतनमान/ सैलरी
कार्य अनुसार
आयु सीमा
18 - 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
नीचे दी जा रही है-
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20/08/2024
आवेदन की अंतिम तिथि     10/09/2024
परीक्षा आवेदन शुल्क
--
चयन प्रक्रिया
मेरिट आधार पर
कार्य अनुभव
पद अनुसार
विभागीय विज्ञापन
Syllabus
--
Online Application Form
-- 

Bemetara New CG Vacancy Samvida Bharti 2024 | आवास मित्र :-

नियम एवं शर्ते :-

क्लस्टर निर्माण :-

जिला पंचायत स्तर पर पंचायतवार आवास निर्माण के लक्ष्य को देखते हुए संबंधित जनपदवार पंचायतों को समूहों में विभाजित कर क्लस्टर का निर्माण किया गया है। प्रत्येक समूह में 01 "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" रखा जाना है। यथासंभव एक समूह में 150 आवास निर्माण का लक्ष्य होगा, परंतु कोई ग्राम पंचायत विभाजित नहीं किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता :-

बी.ई./ डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" चयन के लिए पात्र होंगे। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जावेगा।

"आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं

उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्ति किया जावेगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ क्लस्टर में सेवा ली जावेगी।

"आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ अमले का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।

चयन का आधार अभ्यर्थियों का चयन 12वीं में प्राप्त अंकों के मैरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंको की गणना निम्नानुसार की जावेगी :-

1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण न्यूनतम 65 अंक

2. बी.ई. सिविल / डिप्लोमा सिविल उत्तीर्ण 15 अंक

3. पूर्व में कार्यरत् आवास मित्र 20 अंक

. बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) 10 अंक 4

5. महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी 10 अंक

4. आवेदन : जिला पंचायत द्वारा इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया जावेगा। आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। चयनित "आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन" को जनपद पंचायत के किसी भी क्लस्टर में नियुक्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र के उपर जनपद पंचायत का नाम अनिवार्य रूप से लिखना होगा। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जाएंगे तथा इस संबंध में

उम्मीदवारों को कोई भी सूचना नहीं दी जावेगी।

आयु :- 

"आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" हेतु 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होगें।

6. चयन समिति :- जिला पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया जावेगा। समिति में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी (ग्रामीण विकास विभाग से) या उनकी अनुपस्थिति में विभागीय समकक्ष अधिकारी, सदस्य सचिव होंगे। समिति में कोई एक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के लेखाधिकारी सदस्य होंगे। जिला पंचायत स्तर पर गठित समिति द्वारा अभ्यर्थियों के चयन पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों की सूची संबंधित जनपद पंचायत को उपलब्ध कराई जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा जिला पंचायत से उपलब्ध करायी गयी अभ्यर्थियों की
सूची में शामिल अभ्यर्थियों की सेवा निर्धारित क्लस्टर में "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के रूप में ली जावेगी।

प्रोत्साहन राशि :- 

"आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" को प्रति पूर्ण आवास के मान से निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि दी जावेगी :-

"आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" को प्रति आवास पूर्णता पर 1,000 रू. की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की राशि नहीं दी जावेगी।

"आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 12 माह पश्चात् भी यदि आवास पूर्ण नहीं होता है, तो प्रत्येक तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से 100 रूपये के मान से कटौती की जावेगी।

300 रूपये प्रति आवास पंजीयन, जियो टैगिंग, स्वीकृति, प्रथम किश्त जारी तथा ले-आउट होने के पश्चात् ।

300 रूपये प्रति आवास जियो टैगिंग, गुणवत्ता युक्त आवास एवं राशि छत ढलाई पूर्ण होने के पश्चात् ।

400 रूपये प्रति आवास, जियो टैगिंग, प्लास्टर, पोताई, खिड़की / दरवाजा लोगो पूर्ण होने के पश्चात्। 8. राशि का भुगतान :- "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" को सेवा के बदले दी जाने

वाली प्रोत्साहन राशि योजनांतर्गत 1.7 % Contingency मद से, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा भुगतान किया जावेगा। 9. समयावधि :- "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 12 माह पश्चात् भी यदि आवास पूर्ण नहीं होता है, तो प्रत्येक

तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से 100 रूपये के मान से कटौती की जावेगी।

अवधि की गणना 

"आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के लिए कार्य प्रारंभ करने की अवधि की गणना प्रथम किश्त की राशि जारी होने के साथ ही की जावेगी, साथ ही मार्गदर्शिका के अनुसार समर्पित मानव संसाधन को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।

JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES


JOIN WHATSAPP CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES
👉👉👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaJOiNDHAdNdtK4csO0C


JOIN INSTAGRAM PAGE FOR DAILY JOB UPDATES