Korba Samvida ITI Bharti 2024 | Welder, Fitter, Computer Operator And Programming Assistant (COPA)
कोरबा के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में विभिन्न पदों जैसे की Welder , Fitter और Computer Operator के पदों पर प्रशिक्षण कार्य पूरा करने के लिए संविदा भर्ती आवेदन आमंत्रित किए गए हैं | आवेदन संबंधित जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की प्रारंभिक तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा, एवं आवेदन कैसे करें इत्यादि की विस्तृत जानकारी यहां नीचे दी जा रही है।
Korba Samvida ITI Bharti 2024 Notice | |
---|---|
विभाग का नाम |
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था |
रिक्त पदों के नाम | कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, वेल्डर फिटर |
भर्ती / वैकेंसी का प्रकार | संविदा भर्ती |
रिक्त पदों की संख्या | 03 - पद |
वेतनमान/ सैलरी | - 15,000/- |
आयु सीमा | 21 - 45 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता | नीचे दी गयी है - |
महत्वपूर्ण तिथि | आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 13/08/2024 आवेदन की अंतिम तिथि - 30/08/2024 |
परीक्षा आवेदन शुल्क | --00 |
चयन प्रक्रिया | मेरिट आधारित |
कार्य अनुभव | पदानुसार |
विभागीय विज्ञापन | |
Syllabus | --00 |
Application Mode | डाक / स्पीड पोस्ट |
Korba Samvida ITI Bharti 2024 Notice Educational Qualification :
वेल्डर शैक्षणिक योग्यताएं :
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
छत्तीसगढ़ कांकेर में मिशन शक्ति भर्ती विज्ञापन में जारी की गई वैकेंसी के अनुसार उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशियल पीडीएफ आप जहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई./एन.वी. टी.आई./आर.वी.टी.आई.आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट शैक्षणिक योग्यताएं :
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से "ए" स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए।
3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई./एन.वी. टी.आई./आर.वी.टी.आई.आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।
फिटर शैक्षणिक योग्यताएं :
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई./एन.वी. टी.आई./आर.वी.टी.आई.आई. टॉट.) से उत्तीर्ण ।
Korba Samvida ITI Bharti 2024 Notice Required Documents :
- 10वीं एवं 12वीं की अंक सूची।
- शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची(सभी सेमेस्टर/वर्षों की) ।
- भूतपूर्व सैनिक/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र।
- संबंध काउंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र।
- स्थाई जाति प्रमाण पत्र।
- दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र।(यदि हो तो )
- मूल निवासी प्रमाण पत्र।
- अन्य प्रमाण पत्र।
Korba Samvida ITI Bharti 2024 Notice Official PDF
छत्तीसगढ़ कांकेर में मिशन शक्ति भर्ती विज्ञापन में जारी की गई वैकेंसी के अनुसार उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशियल पीडीएफ आप जहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-
JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES JOIN WHATSAPP CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES 👉👉👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaJOiNDHAdNdtK4csO0C JOIN INSTAGRAM PAGE FOR DAILY JOB UPDATES |
Social Plugin