Type Here to Get Search Results !

Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024 | CG Samvida Bharti

Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024 | CG Samvida Bharti

कार्यालय मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के अंतर्गत जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है, अतः योग्य अभ्यर्थी इस संविदा पद हेतु आवेदन कर सकते हैं साथ ही सभी महत्वपूर्ण जानकारियां Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024 CG Samvida Bharti की यहाँ प्राप्त कर सकते हैं यह एक अवसर है उन अभ्यार्थियों के लिए जो जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की जॉब करना चाहते हैं, इसलिए इस पद पर संविदा भर्ती हेतु सभी आवश्यक जानकारिओं को इस पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार तक क्रमवार दिया जा रहा है- 

Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024 | CG Samvida Bharti
Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024
   Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024  
विभाग का नाम
स्वास्थ्य विभाग   
रिक्त पदों के नाम
District Project Coordinator 
भर्ती / वैकेंसी का प्रकार
संविदा भर्ती 
रिक्त पदों की संख्या
01 - पद
वेतनमान/ सैलरी
-35,000/-
आयु सीमा
45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
MPH / MBA / MHA /PGDHM 
                      Or
MCA / B.E. / B.Tech.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 13/02/2024
आवेदन की अंतिम तिथि      20/02/2024
परीक्षा आवेदन शुल्क
---------
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू / कौशल परीक्षा
कार्य अनुभव
2 वर्ष 
नौकरी का स्थान
सारंगढ़ - बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)
 विभागीय विज्ञापन 

Education Qualification for the post of District Project Coordinator Recruitment 2024 

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से MPH / MBA / MHA /PGDHM की डिग्री होनी चाहिए अथवा MCA / B.E. / B.Tech. किया होना चाहिए या स्टेट नोडल अधिकारी छत्तीसगढ़ स्कीम के तहत 2 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन कार्य अनुभव होना चाहिए।  


Salary for the post of District Project Coordinator Recruitment 2024 

  • जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर भर्ती हेतु कार्य अनुभव होने पर हर महीने 35000/- प्रारंभिक वेतन मान दिया जाएगा। 


Age Limit for the post of District Project Coordinator Recruitment 2024 

  • जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर संविदा भर्ती हेतु आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। 


Required Documents for the post of District Project Coordinator Recruitment 2024

  • 10वीं की अंकसूची
  • 12वीं की अंकसूची
  • MCA / B.E. / B.Tech. (Computer Science) का सर्टिफिकेट या MPH / MBA / MHA /PGDHM का सर्टिफिकेट
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी/पैन कार्ड/आधार कार्ड)
  • 02 पासपोर्ट साइज का फोटो
  • जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र। 


How to Apply for the post of District Project Coordinator Recruitment 2024

  • आवेदक को सबसे पहले विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञापन को ध्यान से समझना होगा। 
  • इसके बाद आवेदक को आवेदन फॉर्म को विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। आवेदक, आवेदन फॉर्म को इस पोर्टल के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उस पीडीएफ हार्ड कॉपी निकाल कर उसे सही तरीके से भरना होगा। 
  • आवेदन फार्म के साथ जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद हेतु जितने भी आवश्यक दस्तावेज है ,उनकी छाया प्रति आवेदन फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। 
  • सभी आवश्यक दस्तावेज और आवेदन फार्म के साथ अभ्यर्थियों को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ संस्था में जाकर जमा करना होगा जहां उनका साक्षात्कार परीक्षा लिया जाना है। 



Selection Process For The Post of Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024 

  • जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद हेतु चयन करने के लिए अभ्यर्थियों शैक्षणिक योग्यता की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता का 65% (प्रतिशत) इस पद हेतु निर्धारित किए गए हैं। 
  • कार्य अनुभव होने पर अधिकतम 10 अंक इस पद हेतु अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे। 
  • वॉक इन इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का 25 अंक निर्धारित किया गया है। इस प्रकार अभ्यर्थियों के चयन के लिए 100 अंक निर्धारित की गई है। 
  • उपरोक्त सभी के आधार पर जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर भर्ती हेतु मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर योग्य अभ्यर्थी को चयन समिति द्वारा शामिल किया जाएगा। 


Important Instruction For The Post of  Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2024 

  • चयन समिति द्वारा मेरिट सूची जारी करने के बाद उम्मीदवार को तभी इस पद हेतु चयनित किया जाएगा जब उनकी सभी मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। 
  • इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता के लिए सभी आवश्यक प्रमाण पत्र तभी मान्य होंगे जब यह प्रमाण पत्र पंजीकृत संस्थाओं द्वारा मान्यता प्राप्त होगी। 
  • यदि अभ्यर्थी किसी शासकीय /अर्ध शासकीय संस्था में कार्यरत रहे हो तो इस तरह के अभ्यर्थियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। 


FAQs for the post of District Project Coordinator Recruitment 2024

Q.1 जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की सैलरी कितनी होती है?

Ans. District Project Coordinator की सैलरी संविदा पद हेतु -35,000/- तक की होती है। 


Q.2 जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर का कार्य क्या होती है?

Ans. District Project Coordinator का कार्य जिले में परियोजनाओं को संगठित रूप से प्रबंध करना तथा उनकी यह भी जिम्मेदारी होती है, कि प्रोजेक्ट की प्रकृति का मॉनिटरिंग करना साथ ही स्थानीय अधिकारियों और समुदाय के साथ संबंध स्थापित करना भी एक District Project Coordinator का मुख्य कार्य होता है। 

JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES


JOIN WHATSAPP CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES
👉👉👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaJOiNDHAdNdtK4csO0C


JOIN INSTAGRAM PAGE FOR DAILY JOB UPDATES