Type Here to Get Search Results !

CG KANKER NEW JOB / VACANCY 2024 RECRUITMENT : कांकेर में मिशन शक्ति भर्ती विज्ञापन

CG Kanker New JOB /Vacancy 2024 Mishan Shakti Recruitment

मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र के संचालन हेतु संविदा में स्वीकृत पदों में नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण और सशक्तिकरण हेतु एक अंब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरुआत की है जिसके तहत मिशन शक्ति के राज्य स्तरीय हब हेतु CG Kanker में स्वीकृत संविदा Job/ Vacancy पदों की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाया गया है, संबंधित विज्ञापन की जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की प्रारंभिक तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि , चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा आवेदन कैसे करे इत्यादि विस्तृत जानकारी यहां दी जा रही है-

CG KANKER NEW VACANCY 2024 MISHAN SHAKTI RECRUITMENT
CG KANKER NEW JOB /VACANCY 2024 MISHAN SHAKTI RECRUITMENT

CG KANKER NEW VACANCY 2024 MISHAN SHAKTI RECRUITMENT 
रिक्त पदों के नाम
  • जिला मिशन समन्वयक
  • जेंडर विशेषज्ञ
  • वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ
  • कार्यालय सहायक
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • मल्टी टास्क स्टाफ 
भर्ती / वैकेंसी के प्रकारसंविदा भर्ती
रिक्त पदों की संख्या08 पद
वेतनमान/ सैलरी
  • जिला मिशन समन्वयक - 31450/-
  • जेंडर विशेषज्ञ -25780/-
  • वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ - 20900/-
  • कार्यालय सहायक - 18420/-
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर - 14200/-
  • मल्टी टास्क स्टाफ - 11720/-
आयु सीमा21 - 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
  • जिला मिशन समन्वयक- समाजशास्त्र/जीवन विज्ञान/पोषण / स्वास्थ्य प्रबंधक / समाज कार्य/ग्रामीण प्रबंधन में स्नातक डिग्री (बी.ए. समाजशास्त्र / सामाजिक कार्य, बी.एस.डब्लू.बी.एस.सी. क्लिनिकल एंड न्युट्रिशियन, बी.एस.सी. फूड एंड न्यूट्रिशियन एंड डाइटैटिक्स, बी.ए. पब्लिक हेल्थ, बी.बी.ए. रूरल, मैनेजमेंट एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम.एस आदि)
  • जेंडर विशेषज्ञ - सामाजिक कार्य/अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे स्नातक डिग्री।
  • वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ - अर्थशास्त्र / बैकिंग / अन्य समान कार्य में स्नातक डिग्री
  • कार्यालय सहायक - लेखा / अन्य क्षेत्र में स्नातक/डिप्लोमा, जिसमें लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर - स्नातक उपाधि के साथ कम्पयूटर कार्य / आई.टी. अन्य क्षेत्रों का ज्ञान
  • मल्टी टास्क स्टाफ - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास
महत्वपूर्ण तिथिआवेदन की प्रारंभिक तिथि - 02/02/2024
आवेदन की अंतिम तिथि 23/02/2024
परीक्षा आवेदन शुल्क--
चयन प्रक्रियाइंटरव्यू / कौशल परीक्षा
कार्य अनुभव3 वर्ष एवं 2 वर्ष (पद अनुसार)
विभागीय विज्ञापन👉Download Pdf file👈


CG Kanker New Vacancy 2024 Mishan Shakti Recruitment Education Q
ualification


जिला समन्वयक के पद हेतु शैक्षणिक योग्यताएं : कांकेर (छ.ग.) 

  1. उम्मीदवार को निम्नलिखित में से किसी एक मेंन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है- समाजशास्त्र/जीवन विज्ञान/पोषण / स्वास्थ्य प्रबंधक / समाज कार्य/ग्रामीण प्रबंधन में स्नातक डिग्री (बी.ए. समाजशास्त्र / सामाजिक कार्य, बी.एस.डब्लू.बी.एस.सी. क्लिनिकल एंड न्युट्रिशियन, बी.एस.सी. फूड एंड न्यूट्रिशियन एंड डाइटैटिक्स, बी.ए. पब्लिक हेल्थ, बी.बी.ए. रूरल, मैनेजमेंट एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम.एस आदि)
  2. कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान एवं एमएस ऑफिस में कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए 
  3. संबंधित क्षेत्र का शासकीय या अर्ध शासकीय संस्थाओं में काम से कम तीन वर्षों के कार्यों का अनुभव होना आवश्यक है
  4. कम से कम 3 वर्ष का महिलाओं के मुद्दों का अनुभव होना आवश्यक है 
  5. इस पद के लिए स्नातकोत्तर डिग्री धारक को प्राथमिकता दी जाएगी
  6. अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर में कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है 


जेंडर विशेषज्ञ के पद हेतु शैक्षणिक योग्यताएं : कांकेर (छ.ग.) 

  • सामाजिक कार्य/अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे स्नातक डिग्री होनी चाहिये कंप्यूटर का अच्छा विज्ञान एवं एमएस ऑफिस एवं कंप्यूटर टाइपिंग में कार्य करने की क्षमता आवश्यक रूप से होनी चाहिए।
  • जेंडर से संबंधित कार्य का शासकीय या अर्थशास्त्र की संस्थाओं में काम से कम 3 वर्षों के कार्यों का अनुभव होना आवश्यक है।
  • कम से कम 3 वर्ष का महिलाओं के मुद्दों का अनुभव होना चाहिए। 
  • स्नातकोत्तर डिग्री धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर में कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है।

वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ के पद हेतु शैक्षणिक योग्यताएं : कांकेर (छ.ग.)

  • अर्थशास्त्र / बैकिंग / अन्य समान कार्य में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है ।
  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जिसमें एमएस ऑफिस एवं कंप्यूटर टाइपिंग अनिवार्य रूप से कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
  • इस पद के लिए वित्तीय साक्षरता या वित्तीय समावेशन से संबंधित कार्यों का शासकीय या अर्थशास्त्र के संस्थानों में काम से कम 3 वर्षों के कार्यों का अनुभव होना आवश्यक है।
  • इस पद के लिए स्नातकोत्तर डिग्री धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • साथ ही अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

कार्यालय सहायक के पद हेतु शैक्षणिक योग्यताएं : कांकेर (छ.ग.)

  1. लेखा / अन्य क्षेत्र में स्नातक/डिप्लोमा, जिसमें लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित होना चाहिये 
  2. इस पद के लिए कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान जिसमें एमएस ऑफिस और कंप्यूटर टाइपिंग में अनिवार्य रूप से कार्य करने की क्षमता एवं दक्षता होनी आवश्यक है
  3. लेखा संबंधी कार्यों का शासकीय या अर्थशास्त्र के संस्थानों में काम से कम 3 वर्षों के कार्यों का अनुभव होना आवश्यक है
  4. कार्यालय सहायक के पद हेतु अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर में कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हेतु शैक्षणिक योग्यताएं  : कांकेर (छ.ग.)

  1. स्नातक उपाधि के साथ कम्पयूटर कार्य / आई.टी. अन्य क्षेत्रों का ज्ञान होना आवश्यक है 
  2. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जिसमें एमएस ऑफिस और कंप्यूटर टाइपिंग में अनिवार्य रूप से दक्षता होनी चाहिए
  3. डाटा प्रबंध क्या प्रक्रिया डॉक्यूमेंट स्टेशन एवं वेब बेस्ड रिपोर्टिंग फॉर्मेट में कार्य करने का शासकीय या अर्ध शासकीय संस्थाओं में काम से कम 3 वर्षों के कार्यों का अनुभव होना आवश्यक है
  4. साथ ही अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए

मल्टी टास्क स्टाफ के पद हेतु शैक्षणिक योग्यताएं : कांकेर (छ.ग.)

  1. मल्टी टास्क स्टाफपद हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना आवश्यक है
  2. साथ ही किसी भी शासकीय या अर्थशास्त्र की संस्थाओं में या निजी क्षेत्र में काम से कम 2 वर्षों का  या साफ सफाई आदि के कार्यों का अनुभव होना आवश्यक है

CG Kanker New Vacancy 2024 Mishan Shakti Recruitment Age Limit

  • जिला मिशन समन्वयक तथा जेंडर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष होनी आवश्यक है ।
  • छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छूट , राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार पात्रता होगी।  
  • जिसमें से सभी छोटो को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

CG Kanker New Vacancy 2024 Mishan Shakti Recruitment Salary

अंब्रेला योजना के तहत मिशन शक्ति के अंतर्गत उपरोक्त पदों में चयन के पश्चात अभ्यर्थियों को निम्नलिखित वेतनमान दिए जाएंगे -
  • जिला मिशन समन्वयक - 31450/-
  • जेंडर विशेषज्ञ -25780/-
  • वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ - 20900/-
  • कार्यालय सहायक - 18420/-
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर - 14200/-
  • मल्टी टास्क स्टाफ - 11720/-

CG Kanker New Vacancy 2024 Mishan Shakti Recruitment Official PDF

छत्तीसगढ़ कांकेर में मिशन शक्ति भर्ती विज्ञापन में जारी की गई वैकेंसी के अनुसार उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशियल पीडीएफ आप जहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं- 👉Download Pdf file👈


CG Kanker New Vacancy 2024 Mishan Shakti Recruitment Required Documents

  • जन्मतिथि हेतु दसवीं की अंकसूची प्रमाण पत्र ।
  • 12वीं की अंक सूची ।
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र ।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  • विज्ञापन अनुसार निर्धारित अवधि का अनुभव प्रमाण पत्र/ पहचान पत्र/ आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड इत्यादि ।
  • एक लिफाफा जिसमें स्वयं का पता लिखा वह ₹10 का डाक टिकट होना आवश्यक है ।

How to Apply For CG Kanker New Vacancy 2024 Mishan Shakti Recruitment

  • विभाग द्वारा जारी की गई पीडीएफ में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है जिसमें आवेदित पद का नाम, आवेदक का नाम, पिता का नाम, स्थाई पता ,जन्म तिथि ,जाति, विवाह की स्थिति, शैक्षिक योग्यता एवं अनिवार्य सलंग्नों की सूची ध्यान पूर्वक भरने के पश्चात अपने सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि को एक लिफाफे में भरकर विभाग के निर्धारित पते पर आवेदन करने के अंतिम दिवस के पहले तक पोस्ट या डाक के माध्यम से भेजना होगा है ।

CG Kanker New Vacancy 2024 Mishan Shakti Recruitment Selection Process

  • विभाग द्वारा जारी किए गए वैकेंसी में चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरव्यू दोनों को आधार मानकर वरीयता या चयन सूची तैयार की जाएगी ।
  • जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर अधिकतम 60% अंक जोड़े जाएंगे अर्थात अधिकतम 60 अंक ।
  • न्यूनतम अनुभव के पश्चात प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए दो अंक दिए जाएंगे अधिकतम 18 अंक निर्धारित है ।
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों को 02 बोनस अंक दिए जाएंगे ।
  • इस प्रकार उपरोक्त तीनों बिंदुओं के आधार पर कुल 80% अंक अर्थात 80 अंक के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी ।
  • शेष 20% अंक के लिए अर्थात 20 अंक हेतु इंटरव्यू या कौशल परीक्षा ली जाएगी ।
  • इस प्रकार 100 अंक के आधार पर अब भारतीयों की चयन सूची तैयार की जाएगी ।
  • अभ्यर्थी द्वारा चेंज मेरिट सूची में समान अंक होने की दशा में अधिक उम्र के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES


JOIN WHATSAPP CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES
👉👉👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaJOiNDHAdNdtK4csO0C


JOIN INSTAGRAM PAGE FOR DAILY JOB UPDATES