Type Here to Get Search Results !

CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024

CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024 

CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024 | CG Samvida Job Guest Lecturer Post की विभागीय अधिसूचना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग, छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी की गई है जिसके अंतर्गत Guest Lecturer की रिक्त संविदा पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थी नीचे दी गई  CG  ITI Vacancy से संबंधित जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की प्रारंभिक तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि , चयन प्रक्रिया,  शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा आवेदन कैसे करे  इत्यादि इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है - 


CG  ITI Recruitment Guest Lecturer Notification 2024 In Durg
CG  ITI Recruitment Guest Lecturer Notification 2024 In Durg
CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024
विभाग का नाम
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग    
रिक्त पदों के नाम
  • Hospital Housekeeping
  • Tractor Mechanic
  • Machinist / fitter
  • Carpenter
  • Refrigeration And Air Conditioning
  • Stenographer Secretarial Assistant Hindi
  • Stenographer Secretarial Assistant English
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Welder
रिक्त पदों की संख्या
15
वेतनमान/ सैलरी
15000 /-
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
पद अनुसार
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 05/01/2024
आवेदन की अंतिम तिथि  19/02/2024
परीक्षा आवेदन शुल्क
पोस्ट/ डाक शुल्क
 भर्ती का प्रकार 
संविदा भर्ती
चयन प्रक्रिया
मेरिट सूची के आधार पर , शीघ्रलेखन परीक्षा 
नौकरी का स्थान
छत्तीसगढ़
विभागीय विज्ञापन

Educational Qualification of CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024

मोटर मैकेनिक व्हीकल/ मैकेनिकल डीजल के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था बोर्ड से हाई स्कूल का सर्टिफिकेट होना चाहिए या पुरानी पद्धति से 11वीं पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का इस ट्रेड से संबंधित राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है या बोर्ड से मैकेनिकल / ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग /उपाधि या पत्रोपाधि इनमें से किसी एक की सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • ए. टी.आई. / सी.टी.आई उत्तीर्ण होना चाहिए। 


कारपेंटर / वेल्डर तथा फिटर / टर्नर / मशीनिस्ट पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था बोर्ड से हाई स्कूल का सर्टिफिकेट होना चाहिए या पुरानी पद्धति से 11वीं पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का इस ट्रेड से संबंधित राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है या बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उपाधि या पत्रोपाधि इनमें से किसी एक की सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। 
  • ए. टी.आई. / सी.टी.आई उत्तीर्ण होना चाहिए।                                        


स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट( Hindi / English) पद हेतु पद हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण / स्नातक की फर्स्ट ईयर परीक्षा उत्तीर्ण। 
  • स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट हिंदी पद हेतु हिंदी शीघ्र लेखन प्रमाण पत्र। 
  • स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट इंग्लिश पद हेतु अंग्रेजी शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र। 
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्ष का डिप्लोमा/ प्रमाण पत्र। 
  • डाटा एंट्री की 10000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होना चाहिए। 

रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • बोर्ड से हाई स्कूल पास होना चाहिए या पुरानी पद्धति से 11वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का इस ट्रेड से संबंधित राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है या बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उपाधि या पत्रोपाधि इनमें से किसी एक की सर्टिफिकेट होना चाहिए।      
  • ए. टी.आई. / सी.टी.आई उत्तीर्ण होना चाहिए। 


हॉस्पिटल हाउसकीपिंग  के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता

  • बोर्ड से हाई स्कूल पास होना चाहिए या पुरानी पद्धति से 11वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का इस ट्रेड से संबंधित राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है या बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उपाधि या पत्रोपाधि इनमें से किसी एक की सर्टिफिकेट होना चाहिए।      
  • ए. टी.आई. / सी.टी.आई उत्तीर्ण होना चाहिए। 


How to Apply for CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024

  • CG Guest Lecturer Vacancy के लिए उम्मीदवारों को विभागीय विज्ञापन में दी गई आवेदन फॉर्मेट को डाउनलोड करके प्रिंट करवाना होगा उसके पश्चात आवेदन फॉर्मेट में दी गई विभिन्न जानकारियां जैसे दिए गए नाम, अंक सूची , दिनांक, शैक्षणिक योग्यताओं के अंक, जाति वास्तविक, निवास, रोजगार कार्यालय पंजीयन क्रमांक आदि को सही तरीके से भरना होगा ।
  • मुख्य दस्तावेज के साथ भरे गए अन्य दस्तावेजों की छायाप्रति लिफाफे में भरकर संबंधित विभाग में डाक पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अंतिम तिथि के पूर्व प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग, छत्तीसगढ़ में विभाग में जमा करना होगा जो अंतिम तिथि के समाप्ति के पहले तक जमा करना अनिवार्य है।



CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024 Required Documents

  • दसवीं की अंकसूची
  • 12वीं बोर्ड की अंकसूची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • आई.टी.आई. सर्टिफिकेट
  • लाइसेंस छाया प्रति 
  • ए. टी.आई. / सी.टी.आई प्रमाण पत्र

CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024 Salary

  • Guest Lecturer के पद हेतु अधिकतम 15000 /- रुपए Salary दी जाएगी जिसमें शासन द्वारा समय-समय पर बदलाव किया जा सकता है।

CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024 Selection Process

  • गेस्ट लेक्चरर की विभिन्न पदों की भर्ती के लिए पद के अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी तथा कुछ पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।


CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024 Exam Detail

  • stenographer secretarian assistant ( Hindi/ English) इस पद हेतु कौशल परीक्षा ली जाएगी जिसमें शीघ्र लेखन के लिए 100 शब्द 1 मिनट में लिखने होंगे।
  • साथ ही डाटा एंट्री की 10000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति के लिए भी परीक्षा ली जाएगी।


CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024 Rules

  • योग्य अभ्यर्थी द्वारा दिनांक 19/02/24 शाम को 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से यह आवेदन कार्यालय प्राचार्य , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग मे जमा किया जाना है। 
  • इस आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को कम से कम 18 वर्ष ही होना चाहिए।
  • यदि अभ्यर्थियों को एक से अधिक पोस्ट के लिए आवेदन करना है तो सभी के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा।


CG ITI Recruitment Guest Lecturer Notification Durg 2024 FAQs


Q1. What is the Salary of ITI Guest Lecturer?

Ans. - 15000 salary will be given for Guest Lecturer Vacancy 2024 Recruitment Durg.


Q.2 What is the CG ITI Guest Lecturer vacancy last date to Apply? 

Ans. - The last date to apply for the vacancy is 19/02/2024.

JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES


JOIN WHATSAPP CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES
👉👉👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaJOiNDHAdNdtK4csO0C


JOIN INSTAGRAM PAGE FOR DAILY JOB UPDATES