Type Here to Get Search Results !

Bemetara Recruitment 2024 Notification | CG Samvida Vacancy 2024

Bemetara Recruitment 2024 Notification |CG Samvida Vacancy 2024 

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग द्वारा Bemetara Recruitment 2024 Notification जारी की गई है , जिसके अंतर्गत योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के पद पर संविदा भर्ती किया जाना है इस पद हेतु योग्य अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा संस्था में किया जाना है। अतः इस पद हेतु इच्छुक एवं शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं।  योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के संविदा पद पर आवेदन करने से पहले योग्य उम्मीदवार इस पद हेतु दी गई पूरी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस पोर्टल के माध्यम से District Bemetara Vacancy 2024 से संबंधित पूरी जानकारी दी जा रही है -

Bemetara Recruitment 2024 Notification | CG Samvida Vacancy 2024
Bemetara Recruitment 2024 Notification | CG Samvida Vacancy 2024 
Bemetara Recruitment 2024 Notification
विभाग का नाम
शिक्षा विभाग 
रिक्त पदों के नाम
योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक
भर्ती / वैकेंसी का प्रकार
संविदा भर्ती 
रिक्त पदों की संख्या
05 - पद
वेतनमान/ सैलरी
10,000 /-
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा  - 21 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण  होना चाहिए
शारीरिक शिक्षा संबंधी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 13/02/2024
आवेदन की अंतिम तिथि     22/02/2024
परीक्षा आवेदन शुल्क
डाक / पोर्टल शुल्क
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू / कौशल परीक्षा
कार्य अनुभव
न्यूनतम 1 वर्ष 
नौकरी का स्थान
बेमेतरा , छत्तीसगढ़
विभागीय विज्ञापन

Education Qualification For The Post Of Yoga Instructor/Sports Teacher Bemetara Recruitment 2024 Notification 

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक शारीरिक शिक्षा की डिग्री होना आवश्यक है अथवा शारीरिक शिक्षा संबंधित क्षेत्र से स्नातक की डिग्री होना चाहिए जिसके अंतर्गत बी.पी.एड. की डिग्री या योगा की डिग्री हो सकती है। 


Salary For The Post Of Yoga Instructor/Sports Teacher Bemetara Recruitment 2024 Notification 

  • योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के संविदा पद हेतु मासिक मानदेय 10,000/-रुपए तक दिए जाएंगे।  


Age Limit Of Yoga Instructor/Sports Teacher

किस पद हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 दिसंबर 2023 के हिसाब से न्यूनतम 21 वर्ष होना चाहिए। आयु सीमा में छूट शासकीय नियम अनुसार होगी। 


Required Documents For The Post Of  Yoga Instructor/Sports Teacher District Bemetara Vacancy 2024 

  • 10वीं की अंकसूची
  • 12वीं की अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट साइज फोटो
  • जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • शारीरिक शिक्षा से संबंधित समस्त स्नातक की अंकसूची


How to Apply For The Post Of Yoga Instructor/Sports Teacher

  • सबसे पहले आवेदक को विभागीय विज्ञापन को ध्यान पूर्वक समझना होगा। 
  • उसके पश्चात् आवेदन का पीडीएफ डाउनलोड करके उसकी कॉपी निकलवानी होगी। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र का प्रारूप इस पोर्टल के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है।  
  • आवेदन फार्म को सही से भरने के पश्चात उपरोक्त आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति आवेदन फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। 
  • ध्यान रहे की आवेदन फार्म में त्रुटि होने पर आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
  • इसके पश्चात् इस पद हेतु योग्य अभ्यर्थी  पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन फार्म को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा संस्थान में अंतिम तिथि 22 /02 /2024 के पहले भेज सकते हैं। 


Selection Process For The Post Of Yoga Instructor/Sports Teacher Bemetara Job 2024

  • योग्य अभ्यर्थियों की मान्यता प्राप्त संस्थान से शैक्षणिक योग्यता के लिए 90% अंक निर्धारित है अर्थात अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 90 अंक चयन समिति द्वारा दिए जाएंगे। 
  • अभ्यर्थियों को इस पद हेतु कार्य अनुभव होने पर न्यूनतम 02 अंक दिए जाएंगे और अधिकतम 10 अंक का निर्धारण किया गया है। 
  • अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव के आधार पर चयन समिति द्वारा उनकी मेरिट सूची तैयार की जाएगी जिसके आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 


Important Instruction  For The Post Of Yoga Instructor/Sports Teacher Bemetara Vacancy 2024 

  • योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की अन्य भुगतान नहीं दिए जाएंग। ध्यान रहे की आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
  • उम्मीदवारों की आयु की गणना के लिए दसवीं की अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य है। 
  • आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो की शासकीय नियमों के अनुसार होगी। 
  • आवेदक को आवेदन पत्र समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 22/02/2024 तक जमा करना होगा। 


FAQs For The Post Of Bemetara Recruitment 2024 Notification

Q. 1 What is work of Yoga instructor teacher in chhattisgarh ?
Ans.- A yoga instructor or teacher guides individuals or groups through yoga practices. Their work includes leading classes, demonstrating poses, providing adjustments, and offering guidance on breathing and meditation. 


Q. 2 What is the qualification of yoga instructor teacher ?
Ans.- As an educational qualification for a yoga teacher, one should have passed Higher Secondary and should have a bachelor's degree in physical education related field and should also have work experience.


Q. 3 What is the difference between yoga instructor and yoga teacher?
Ans.- Both roles involve guiding individuals through yoga practices. Some may argue that a teacher imparts a broader understanding of yoga philosophy, while an instructor primarily focuses on leading physical postures. 


Q. 4 Is yoga instructor teacher a good job? 
Ans.- Many people find being a yoga instructor fulfilling as it allows them to promote health and well-being. 


Q. 5 What is the salary of sports teacher in chhattisgarh ?
Ans.- The salary of a sports teacher may vary in private institutes and government institutes in which the minimum salary starts from Rs.- 10,000/- per month.


JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES


JOIN WHATSAPP CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES
👉👉👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaJOiNDHAdNdtK4csO0C


JOIN INSTAGRAM PAGE FOR DAILY JOB UPDATES