Type Here to Get Search Results !

RRB ALP Notification 2024 - रेलवे भर्ती 2024

RRB ALP Notification 2024 In Hindi | रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024

रेल मंत्रालय भारत सरकार ने रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहायक लोको पायलट (असिस्टेंट लोको पायलट) की भर्ती 2024 प्रक्रिया के लिए परीक्षा आवेदन करने के लिए पोर्टल चालू कर दिया है जिसके लिए अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा ,चयन प्रक्रिया, परीक्षा की तिथि ,परीक्षा का सिलेबस अन्य RRB ALP Notification,  In Hindi | रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 से जुडी सारी जानकारियां आप यहां प्राप्त कर सकते हैं ।

RRB ALP Notification 2024
ALP / सहायक लोको पायलट भर्ती परीक्षा 2024
विभाग का नाम
रेल मंत्रालय (रेलवे भर्ती बोर्ड)
रिक्त पदों के नाम
सहायक लोको पायलट
भर्ती / वैकेंसी के प्रकारसीधी भर्ती
रिक्त पदों की संख्या5696 पद
वेतनमान/ सैलरीवेतन मैट्रिक्स लेवल-2 (19900/-)
आयु सीमा18 से 30 वर्ष ( नियमानुसार छूट)
शैक्षणिक योग्यता
विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है
महत्वपूर्ण तिथिआवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20/01/2024 आवेदन की अंतिम तिथि - 19/02/2024
परीक्षा आवेदन शुल्कSC/ST, Ex-serviceman, महिला, ट्रांसजेंडर, इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास -₹250 
अन्य के लिए - ₹500
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
कार्य अनुभव--
विभागीय विज्ञापन👉Download Pdf file in Hindi👈
विभागीय विज्ञापन👉Download Pdf file in English👈
Online Application Form👉Apply Online👈

ALP या सहायक लोको पायलट क्या होता है?
What is RRB ALP 2024 ?

सहायक लोको पायलट का काम इंजन के साथ काम करना होता है ,जिसमें वह ट्रेन को चलाने का काम करता है सामान्यतः एक लोको पायलट का कार्य इंजन के विभिन्न भागों की जांच करना ,इंजन के कार्य की निगरानी करना, संकेत देना और जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान करना होता है ।




ALP / सहायक लोको पायलट के लिए शैक्षणिक योग्यता
Education Qualification of RRB ALP Exam 2024

सहायक लोको पायलट के लिए आवेदक का मैट्रिकुलेशन एसएसएलसी प्लस एनसीवीटी एससीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थाओं से आईटीआई( फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/ मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर , मैकेनिक (डीजल) हीट इंजन टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के ट्रेड में|

                                                                    या 

मैट्रिकुलेशन एसएसएलसी प्लस ऊपर उल्लिखित ट्रेड में पाठ्यक्रम पूरा किया गया एक्ट अपरेंटिसशिप

                                                                    या

मैट्रिकुलेशन /एसएसएलसी प्लस मैकेनिक/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा (या ) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं का संयोजन आईटीआई के बदले|
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के स्थान पर उपरोक्त इंजीनियरिंग विषयों में डिग्री भी स्वीकार्य होगी|





ALP / सहायक लोको पायलट परीक्षा 2024 के लिए विशेष योग्यता
Special Qualification of RRB ALP Exam 2024

सहायक लोको पायलट के लिए शारीरिक दक्षता के रूप में दृष्टि मानक दूर की दृष्टि 6/6,6/6 बिना फागिंग टेस्ट वाले चश्मे के (+ 2D स्वीकार नहीं होगा )
निकट दृष्टि के लिए सन 0.6 0.6 बिना चश्मे के और कलर विजन, बाय नॉक्युलर, विजन, फील्ड ऑफ विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन आदि के लिए टेस्ट पास करना आवश्यक होगा। 
यह सारी दक्षता या फिटनेस चिकित्सा मानक एवं के अंतर्गत आता है। 




ALP / सहायक लोको पायलट के लिए आयु सीमा
Age limit For the post of RRB ALP Exam 2024

सहायक लोको पायलट के लिए 01/07/2024 की स्थिति मेंन्यूनतम उम्र के रूप में 18 वर्ष होने आवश्यक है तथा 30 वर्ष अधिकतम आयु सीमा है लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी की गई नियमावली के अंतर्गत आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी उपलब्ध है ।




ALP / सहायक लोको पायलट परीक्षा 2024 का पैटर्न
Exam Pattern for RRB ALP Exam 2024

  • सहायक लोको पायलट परीक्षा 2024 दो चरणों में संपन्न होगी जिसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कि CBT -1 एक एवं CBT - 2 ली जाएगी। 
  • CBT-1 में 60 मिनट यानी की 1 घंटे का पेपर होगा। 
  • जिसमें प्रश्नों की संख्या 75 होगी ,इसके लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक 1/3 की दर से- मार्किंग की जाएगी। 
  • CBT- 2 में CBT - 1 में पास हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे CBT-2 , 2घंटे 30 मिनट की परीक्षा होगी जिसमें कुल दो भाग हैं। 
  • भाग A में 90 मिनट और 100 प्रश्न शामिल है। 
  • भाग 2 में 60 मिनट और 75 प्रश्न शामिल है , इस प्रकार कुल 2 घंटे 30 मिनट का पेपर होगा जिसमें कुल 175 प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए यहां पर भी एक बटा तीन अंक की दर से ऋण आत्मक मूल्यांकन किया जाएगा|
  • CBT -1 एवं CBT -2 से संबंधित सारे पाठ्यक्रम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 





ALP / सहायक लोको पायलट की सैलरी या वेतनमान
Salary of RRB ALP Exam 2024

सहायक लोको पायलट बनने के पश्चात अभ्यर्थी को प्रारंभिक वेतन के रूप में 19900/- प्राप्त होंगे जिसमें भारत सरकार द्वारा जारी की गई अन्य भत्ते भी शामिल किए जाएंगे। 




ALP / सहायक लोको पायलट परीक्षा के भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
How to Apply For the Post of RRB ALP Exam 2024

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम वेबसाइट में जाकर अकाउंट बनाना होगा जिसमें अपने सभी दस्तावेजों को सही-सही भरने के पश्चात परीक्षा आवेदन भरने का शुल्क जमा करके सबमिट करना होगा अंत में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण होने के पश्चात प्रिंट आउट संभालकर  अभ्यर्थियों को रखना होगा जिसमें दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से अभ्यर्थी भविष्य में अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। 




ALP / सहायक लोको पायलट के लिए चयन प्रक्रिया
Selection Process for the Post of RRB ALP Exam 2024

सहायक लोको पायलट में चयन के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम परीक्षा ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करना होगा इसके पश्चात दो चरणों में रेलवे भर्ती बोर्ड सहायक लोको पायलट भर्ती प्रक्रिया 2024 की परीक्षा संपन्न कराएगा।  CBT -1 एवं CBT -2 में पास होने वाले अभ्यर्थी अगले चरण में शामिल किए जाएंगे ,जिसमें अंतिम चयन सूची बनाई जाएगी इसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के पश्चात RRB की वेबसाइट के माध्यम से अंतिम चयन सूची के रूप में पास हुए अभ्यर्थियों का लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।