Type Here to Get Search Results !

CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment

CG Police GD कांस्टेबल / ट्रेड/ ड्राइवर पदों पर भर्ती 2023-24

CG Police Bharti 2023 - 2024 (Constable Recruitment) - पुलिस भर्ती पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है, जिसके अंतर्गत CG पुलिस GD कांस्टेबल / ट्रेड / ड्राइवर पदों पर भर्ती किया जाना है इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थी नीचे दी गई CG Police Bharti 2023 - 2024 (Constable Recruitment) से संबंधित जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,आवेदन की प्रारंभिक तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया ,शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें इत्यादि जानकारियां इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं -

CG Police Constable Recruitment (भर्ती) Online Application Form 2024

CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ पुलिस       
रिक्त पदों के नाम
5967 - पद 
भर्ती / वैकेंसी का प्रकार
सीधी भर्ती 
रिक्त पदों की संख्या
000 - पद
वेतनमान/ सैलरी
वेतन मैट्रिक्स लेवल - 4 
(प्रारंभिक वेतन 19500/- प्रतिमाह)
आयु सीमा
21 - 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
OBC/ SC/ GEN - 10वीं पास 
ST - 8 वीं पास 
(नियमानुसार छूट की पात्रता)
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01/01/2024
आवेदन की अंतिम तिथि     15/02/2024
परीक्षा आवेदन शुल्क
OBC/ SC/ GEN - 200/- 
ST - 125/-
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा 
शारीरिक दक्षता परीक्षा 
कार्य अनुभव
--- 
विभागीय विज्ञापन

Education Qualification of CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment

  • (10+2) के अनुसार दसवीं बोर्ड में उत्तीर्ण होना चाहिए / हायर सेकेंडरी पास होना चाहिए।
या
  • आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए यह केवल अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए मान्य होगा।
या
  • पांचवी कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं राहत शिविरों में निवास कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मान्य होगा।
  • आरक्षक चालक पद हेतु परिवहन चालान का लाइसेंस होना चाहिए
  • आरक्षक ट्रेड पद हेतु अभ्यर्थियों की ट्रेड से संबंधित दक्षता होना चाहिए

Physical Qualification of CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment

पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती हेतु पुरुषों की ऊंचाई एवं सीने का फुलाव

  • सामान्य जाति , अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऊंचाई 168 से.मी. तथा सीने का फुलाव अविस्तारित 81 से.मी. एवं पूर्णता विस्तारित 86 से.मी. निर्धारित की गई है।
  • अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 158 से.मी तथा सीने का फुलाव अविस्तारित 76 से.मी. एवं पूर्णता विस्तारित 81से.मी. तय की गई है।
  • बस्तर एवं सरगुजा संभाग में निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 153 से.मी. तथा सीने का फुलाव अविस्तारित 76 से.मी. एवं पूर्णता विस्तारित 81से.मी. होगी।

महिला अभ्यर्थियों के लिए पुलिस भर्ती हेतु शारीरिक अर्हता

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती हेतु महिलाओं की ऊंचाई

  • सामान्य जाति ,अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऊंचाई 158 से.मी. निर्धारित की गई है।
  • अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 158 से.मी. तय की गई है।
  • बस्तर एवं सरगुजा संभाग में निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 153 से.मी. होगी।

CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment Age Limit

  • अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • आयु सीमा में छूट शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार पात्रता होगी।  

CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment Salary

पदों में चयन के पश्चात अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल - 4 के तहत प्रारंभिक वेतन के रूप में 19500/- प्रतिमाह वेतनमान दिए जाएंगे। 

CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment Official PDF

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अनुसार पुलिस पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशियल पीडीएफ आप यहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं- 👉Download Pdf file👈

CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment Required Documents

  • 10वीं रिजल्ट 
  • एक फोटो 
  • हस्ताक्षर 
  • आधार कार्ड 
  • लेफ्ट थंब निशान
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र (अगर हो तो)  
  • एन.सी.सी.-'सी' प्रमाण पत्र / खेल प्रमाण पत्र
  • एन. एस. एस. प्रमाण पत्र

CG Police Bharti 2023-24 Constable Recruitment Selection Process

  • छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा दिलानी होगीं तथा शारीरिक दक्षता के लिए भी अलग से परीक्षा ली जाएगी। 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मी दौड़ कराई जाएगी जो की कुल 100 अंकों पर निर्धारित होगी। 
  • वही लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे यह भी पूर्ण 100 अंकों पर निर्धारित होगी।  
  • ध्यान रहे की शारीरिक दक्षता के परीक्षा हेतु आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यार्थियों को 800 मीटर दूरी तय करनी होगी। 
  • आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिए भी लिखित परीक्षा 100 अंको को पर निर्धारित होगा इसके साथ ही ट्रेड टेस्ट के लिए 25 अंक दिए जाएंगे।
  • एन.सी.सी.- 'सी' प्रमाण पत्र /एन. एस. एस. प्रमाण पत्र होने पर अधिकतम 10 बोनस अंक दिए जाएंगे।     

JOIN TELEGRAM CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES


JOIN WHATSAPP CHANNEL FOR DAILY JOB UPDATES
👉👉👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaJOiNDHAdNdtK4csO0C


JOIN INSTAGRAM PAGE FOR DAILY JOB UPDATES