Type Here to Get Search Results !

Sarguja Forest Guard Vacancy 2024 - CG वनरक्षक सीधी भर्ती

 Sarguja Forest Guard Vacancy  2024 - CG वनरक्षक सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में वनरक्षक की कुल 08 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है ,जिसके लिए कार्यालय मुख्य वनरक्षक , सरगुजा वन ,अंबिकापुर छत्तीसगढ़ द्वारा अधिसूचना जारी की गई है  जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रावीण्यता  प्राप्त अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी । Sarguja Forest Guard Vacancy 2024 से संबंधित जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, महत्वपूर्ण तिथि,  शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की अंतिम तिथि इत्यादि  की जानकारी नीचे दी जा रही है -

Sarguja CG Forest Guard Vacancy  2024
 Sarguja Forest Guard Vacancy  2024
विभाग का नाम
 कार्यालय मुख्य वनरक्षक सरगुजा वनवृत्त, अंबिकापुर छत्तीसगढ़  
रिक्त पद का नाम 
 वनरक्षक   
भर्ती / वैकेंसी के प्रकारसीधी भर्ती
रिक्त पदों की संख्या 08 पद
वेतनमान/ सैलरीवेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (19500-62000/-)
आयु सीमा18 से 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
 पद के अनुसार 
महत्वपूर्ण तिथिआवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12/01/2024 आवेदन की अंतिम तिथि -  31/01/2024
परीक्षा आवेदन शुल्कपोस्टल खर्च
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा ,शारीरिक दक्षता 
 नौकरी का स्थान सरगुजा,छत्तीसगढ़
विभागीय विज्ञापन👉Download Pdf file👈
 विभागीय विज्ञापन (नियम एवं शर्तें)👉Download Pdf File👈
 Application Format👉 Download 👈

Sarguja Forest Guard Vacancy  2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • छत्तीसगढ़ के सरगुजा में वंरक्षा के के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में अभिव्यक्ति को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए ।
  •  हायर सेकेंडरी 10+2  की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

Sarguja Forest Guard Vacancy  2024 के लिए आयु सीमा

  • सरगुजा में वनरक्षक के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा के रूप में 1 जनवरी 2024 की स्थिति में अभिव्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी आवश्यक है ।

Sarguja Forest Guard Vacancy  2024 के लिए सैलरी  / वेतनमान

  • सरगुजा में वनरक्षक के पदों के लिए सैलरी या वेतनमान के रूप में लेवल - 04 के तहत 19500/- से लेकर 62000/- तक की सैलरी दी जाएगी ।

Sarguja Forest Guard Vacancy  2024 के लिए Physical Qualification

Height / शारीरिक लम्बाई

  • अनुसूचित जनजाति- पुरुष - 152 सेंटीमीटर, 
  • महिला - 145 सेंटीमीटर
  • अन्य वर्ग - पुरुष - 163 सेंटीमीटर, महिला - 150 सेंटीमीटर

सीना फुलाव

  • सामान्य स्थिति में सीना - 79 सेंटीमीटर , कम से कम 5 सेंटीमीटर का फुलाव अपेक्षित ।

दौड़(Running)

  • पुरुष अभ्यर्थी पुरुष अभ्यर्थियों को वनरक्षक के पदों की भर्ती के लिए 25 किलोमीटर की पैदल दूरी 4 घंटे की समय सीमा में तय करनी होगी ।
  • महिला अभ्यर्थी महिला अभ्यर्थियों को वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 14 किलोमीटर की पैदल दूरी 4 घंटे की समय सीमा में तय करनी होगी ।

Sarguja CG Forest Guard Vacancy 2024 - Required Documents

  • हायर सेकेंडरी  (10+2) की अंकसूची
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • रोजगार कार्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • खेल संबंधित प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र हेतु दसवीं की अंकसूची

How to Apply For Sarguja CG Forest Guard Vacancy 2024

  • उपरोक्त बताए गए सभी दस्तावेजों की सभी एक-एक छाया प्रति तैयार करें।लिफाफे में इन सभी दस्तावेजों को भरकर विभाग के पते पर पोस्ट करना होगा।
  • लिफाफे के ऊपर ₹5 का पोस्ट टिकट चस्पा करना होगा।लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, वर्ग लिखना आवश्यक है।लिफाफे के एक तरफ संबंधित मंडल का नाम लिखना होगा और इसे वन मंडल अधिकारी बिलासपुर वन मंडल बिलासपुर सिंधी कॉलोनी जरहाभाटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ पिन कोड 495001 के पते पर निर्धारित समय दिनांक के पहले तक पोस्ट करना होगा।
  • अभ्यार्थियों को वनरक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही अपने आवेदन को भेजना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं दी गयी है साथ ही ऐसे आवेदक द्वारा सीधे संबंधित संस्था में जाकर आवेदन करने पर भी स्वीकार नहीं किया जाएगा केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए आवेदक को स्वीकार किया जाएगा। 

CG Forest Guard Recruitment 2024 Selection Process

  • वन मंडल के पते पर अभ्यर्थियों के द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र को मंडल के द्वारा सत्यापित करके सूची तैयार की जाएगी जिसे वेबसाइट के पोर्टल पर दिखाया जाएगा।
  • इसके पश्चात कौशल परीक्षा मेरिट लिस्ट या दस्तावेज सत्यापन के लिए अलग से सूचना दी जाएगी।
  • इसके पश्चात परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Work of Forest Guard ?
फारेस्ट गार्ड को क्या काम करना होता है ?

  • फारेस्ट गार्ड का मुख्य काम होता है वन्यजीवन की रक्षा और वन्य प्राणियों के प्रति संरक्षण करना। उनका काम वन्यजीवन के संरक्षण के लिए जंगलों में पैदल या गाड़ी के साथ गुमान करना, जंगली अग्नियों को रोकना, वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधानों का पालन करना, अवैध कटाई और वन्यजीवों के शिकार के खिलाफ कार्रवाई करना और वन्यजीवन संबंधी अपराधों के लिए जांच कार्रवाई करना शामिल होता है। 
  • वे वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों की निगरानी करते हैं, उनकी देखभाल करते हैं और वन्यजीवों के लिए जरूरी स्थलों की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। 
  • वे जंगल में अवैध कटाई की रोकथाम करते हैं और जंगल में संरक्षण के लिए निर्देशित किए गए कार्यों का पालन करते हैं। 
  • फारेस्ट गार्ड वन्यजीव संरक्षण के लिए जंगल में निगरानी और पार्क मैनेजमेंट कार्य करते हैं। उन्हें जंगल में अवैध कटाई और वन्यजीवों के शिकार की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और उन्हें संरक्षण के लिए निर्देशित किया जाता है। 
  • वे जंगल के संरक्षण, संभाल और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए निर्देशित किए गए कार्यों का पालन करते हैं। 
  • फारेस्ट गार्डों का कार्य जंगल की सुरक्षा और उसकी संरक्षण की सुनिश्चित करना है ताकि जंगल और वन्यजीव धरती पर हमेशा बना रहे।