Type Here to Get Search Results !

SAIL Bhilai Apprentice Training Recruitment 2024 Chhattisgarh

SAIL Bhilai Apprentice Recruitment For Training 2024 Chhattisgarh

SAIL Bhilai Steel plant द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके माध्यम से  Trade Apprentice प्रशिक्षण के पदों पर भर्ती किया जाना है । इस भर्ती हेतु बालोद , कांकेर तथा नारायणपुर जिला छत्तीसगढ़ के मूल  निवासियों को  प्राथमिकता दी जाएगी। SAIL Bhilai Apprentice Recruitment For Training 2024  से संबंधित सभी जानकारियां जैसे चयन प्रक्रिया ,आवश्यक दस्तावेज  ,आयु सीमा  ,आवेदन की अंतिम तिथि , प्रारंभिक तिथि  ,शैक्षणिक योग्यता इत्यादि जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका का अवलोकन करें ।

SAIL Bhilai Apprentice Training Recruitment 2024 Chhattisgarh
 SAIL Bhilai Apprentice Recruitment 2024 Chhattisgarh 
विभाग का नाम
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भिलाई इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़
 पद का नाम
Trade Apprentice Training
भर्ती / वैकेंसी का प्रकार
प्रशिक्षण हेतु  
रिक्त पदों की कूल संख्या
649 
 आवेदन का माध्यम 
ऑनलाइन    
आयु सीमा
18 से  24 
शैक्षणिक योग्यता

ITI ( NCVT) / 10th , 12th pass / Diploma/ Degree 

आवेदन का प्रारंभिक तिथि 

23 /01/2024

आवेदन का अंतिम तिथि 
22/02/2024
चयन प्रक्रिया

मेरिट सूची के आधार पर

नौकरी का स्थान
भिलाई , छत्तीसगढ़
विभागीय विज्ञापन
सेल भिलाई ऑफिशल वेबसाइट 

SAIL Bhilai Recruitment 2024

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भिलाई इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़ द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण में भर्ती हेतु 649 रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की गई है जिसमें योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं  जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है-


Trads name BSP Plant Location BSP Plant Location
Welder 110 13
Electrician 110 15
Fitter 110 10
Machinist 22 08
Turner 20 08
COPA 90 10
Carpenter 05 02
Diesel Machanic 10 05
RAC 10 02
Motor Vehicle Machanic 10 05
Moulder 07 0
Wireman 10 05
Draughts man (Civil/Mech) 10 02
Medical Lab Tech.- Physiotherapy 06 0
Medical Lab Tech. Cardiology 08 0
Medical Lab Tech. Radiology 06 0
Medical Lab Tech. Pathology 10 0
Dresser (Medical) 10 0


SAIL Bhilai Apprentice Training Recruitment 2024 Education Qualification

  • 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए होना।
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI - NCVT  ) का सर्टिफिकेट होना चाहिएl
  • मेडिकल लैब टेक्नीशियन ट्रेड हेतु 12th में विज्ञान विषय (भौतिक शास्त्र /विज्ञान /जीव विज्ञान / रसायन विज्ञान ) होना अनिवार्य है । 

SAIL Bhilai Apprentice Training Recruitment 2024 Document Requirements

  • दसवीं की अंकसूची
  • 12वीं की अंकसूची
  •  आईटीआई का सर्टिफिकेट
  •  मेडिकल लैब टेक्नीशियन में डिग्री /डिप्लोमा 
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • 04 पासपोर्ट साइज फोटो

Apprentice Training Recruitment 2024 Selection Process 

  • चयन प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर तय किया जाएगा जिसमें मैरिट सूची में शासकीय संस्थान (govt. ITI) के अभ्यर्थियों को पहले प्राथमिकता दिया जाएगा। 
  • उसके पश्चात गैर शासकीय संस्थान( privet ITI) के अभ्यर्थियों को स्थान दिया जाएगा।

SAIL Bhilai apprentice 2024 apply online 

  • SAIL Apprentice 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना है  जिसके लिए अभ्यार्थियों को विभागीय पोर्टल (apprenticeship India )में  जाना है।
  • register और लॉगिन करके और अपने ट्रेड के लिए अप्लाई करना होगा।
  • इसके  पश्चात उपरोक्त बताई गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति , छाया प्रति और चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित की गई तिथि में भर्ती स्थल पर उपस्थित होना होगा।

Apprentice Training Recruitment 2024 Rules 

  • अभ्यर्थी द्वारा जमा किए गए आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि होने पर  आवेदक को मानता नहीं दी जाएगी ।
  • ITI  Degree और Aapprentice के बीच में 3 वर्ष से ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए।
  • इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी द्वारा किए गए किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
  • आवश्यक दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को जानकारी ईमेल आईडी एवं कांटेक्ट नंबर के माध्यम से दी जाएगी।

Frequently Asked Questions of BSP Vacancy

 Q1. SAIL Bhilai Apprentice Training Recruitment के लिए के लिए कितनी पोस्ट निकली है?

Ans. SAIL Bhilai Apprentice Training Recruitment के लिए के लिए 649 पोस्ट निकली है ।


O2. SAIL Bhilai Apprentice के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की अवधि कितनी है?

Ans. SAIL Bhilai Apprentice पदों पर भर्ती प्रक्रिया की अवधि एक वर्ष है। 


Q3. अप्रेंटिस से पदों पर भर्ती प्रक्रिया स्थाई है या संविदा?

 Ans. अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः अस्थाई है अर्थात भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा 1 वर्ष की ट्रेनिंग के लिए उपरोक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जानी है 


Q4. अप्रेंटिस के पदों पर भारती के पश्चात कितनी सैलरी मिलेगी। 

Ans. अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती होने के पश्चात सैलरी नहीं दी जाएगी क्योंकि आवेदन करता केवल एक वर्ष के लिए प्रशिक्षण हेतु उपरोक्त पदों पर नियुक्त किए जाएंगे ।


छत्तीसगढ़ में स्थित भिलाई स्टील प्लांट क्या है?

  • भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) एक महत्वपूर्ण इस्पात उद्योग है जो छत्तीसगढ़ राज्य के दूरदराज क्षेत्र में स्थित है। यह भारतीय स्टील निगम लिमिटेड (SAIL) का एक अभिन्न हिस्सा है और उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाता है। भिलाई स्टील प्लांट एक प्रमुख इस्पात उत्पादक है जो भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों की आपूर्ति करता है। यहाँ पर इस्पात उत्पादन के लिए उच्च गुणवत्ता और तकनीकी उपकरण होते हैं जो भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति करते हैं।